अखिलेश यादव तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अधिवेशन में रामगोपाल यादव ने किया नाम का ऐलान
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ के रमा बाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित 11वें राष्ट्रीय सम्मेलन में निर्वाचन अधिकारी प्रो. राम गोपाल यादव ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। अखिलेश यादव के अलावा किसी अन्य के नाम का प्रस्ताव नहीं आया। इस दौरान देश भर से आए डेलीगेट्स और सपा के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। जनवरी 2017 के बाद पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ में हो रहा है। ये लगातार तीसरी बार है अखिलेश यादव को सपा का अध्यक्ष चुना गया है।
यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में हेर-फेर, जांच शुरू
लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि यह केवल एक पद नहीं है, बल्कि मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों ने दी है। यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है, जब संविधान को खतरा पैदा कर दिया गया है। जो जिम्मेदारी आपने मुझे दी है, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि उसपर खरा उतरूंगा। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अगर दिन-रात काम करना पड़ेगा, तो मैं दिन-रात काम करुंगा। हम समाजवादियों को अगले 5 साल में नया इतिहास बनाने का काम करना होगा।
इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर सत्ता में आई। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला, किसानों के खिलाफ काला कानून लेकर आए। नोटबंदी से कितना काला धन आया, कोई हिसाब नहीं। प्रदेश में कोई निवेश नहीं हो रहा है। आज देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है। अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में हम इतिहास बनाएंगे। वहीं सदस्यता कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग सपा से जुड़े हैं, वो बाबा साहेब आम्बेडकर का सपना पूरा करने के लिए साथ आए हैं। यह लोग बाबा साहब और लोहिया की नीतियों से जुड़कर काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज देश और प्रदेश में झूठ फैला रही है।
यह भी पढ़ें: Ammonia Gas Leak: बालेश्वर में झींगा मछली प्लांट में अमोनिया गैस हुई लीक, 25 से अधिक श्रमिक बीमार