गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
जनपदवासियों को दी 16 करोड़ की सौगात
स्टेडियम और सभागार का किया लोकार्पण
गोरखपुर: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने जनपदवासियों को 16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। सीएम योगी ने जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपए की लागत से बने महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित सभागार का लोकार्पण किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग मिलकर नवरात्र में गांव से लेकर कस्बों में स्वच्छता अभियान चलाएं।
यह भी पढ़ें: Lucknow: लखनऊ में आवारा कुत्ते का आतंक, 12 घंटे में 6 लोगों को काटा
उन्होंने शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर जिले का पहला ग्रामीण स्टेडियम लोगों को समर्पित करते हुए गर्व हो रहा है। पिछले साल महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया गया था। इसका कितना महत्व है, यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या से पता लगता है। एक साल के भीतर ही यहां 1400 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की और राष्ट्रीय मंच पर खिलाड़ी प्रदेश की क्षमता का प्रदर्शन करता है। इसलिए शुरू से ही उन्हें तैयार करन के लिए सुविधाएं मिलनी चाहिए। सरकार ने हर गांव में खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिता होने जा रही है। उसका फाइनल यहां हो तो अच्छा रहेगा। इससे खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही सीएम योगी ने स्मार्टफोन का भी वितरण किया। सीएम योगी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा लगा गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। समाज कल्याण विभाग के द्वारा कराया गया कार्यक्रम के इस अवसर पर 700 दिव्यांगजन को उनके सामान्य जीवन यापन के लिए उपयोगी संसाधन-उपकरण प्रदान किए गए। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया। पवेलियन में बैठे छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनसे बात की और फोटो खिंचवाई। इस दौरान खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: UP News: मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस से टकराई वैगनआर कार, हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत