सीएम योगी ने केजीएमयू को दिया खास तोहफा
एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन किया लोकार्पण
थोरेसिक और वस्कुलर सर्जरी विभाग का किया उद्घाटन
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में उत्तर प्रदेश के पहले थोरेसिक और वस्कुलर सर्जरी विभाग का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने केजीएमयू के ब्राउन हाल के एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन का लोकापर्ण किया। इससे केजीएमयू के ब्लड बैंक में लगी इस मशीन से खून में बैक्टीरिया, वायरस या फिर किसी भी प्रकार के पैथोजन की पहचान करना बेहद आसान होगा, यानी खून के हर कतरे के खतरे की जानकारी मिलेगी। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण और किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बिपिन पुरी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक लीक, चपेट में आए 11 लोग
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि स्वस्थ के क्षेत्र में केजीएमयू का बड़ा योगदान रहा है। देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में नए परिवर्तन होते हम देख रहे हैं। केजीएमयू में मरीजों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है। बावजूद इसके यहां पर मरीजों को अच्छा उपचार उपलब्ध किया जा रहा है। यहां के डॉक्टरों के लिए यह अवसर के समान हैं। अलग-अलग तरीकों के मरीज के उपचार के दौरान चिकित्सक खुद के अनुभव में भी इजाफा कर सकते हैं। उपचार के दौरान रिसर्च वर्क पर भी फोकस की जरूरत हैं। केजीएमयू ने 100 वर्षों में काफी प्रगति भी की है, साथ ही ठहराव कहां आया है। इसकी समीक्षा भी करनी होगी।
बता दें कि कॉर्डियक, थोरेसिक और वस्कुलर सर्जरी का अलग-अलग विभाग शुरू करने वाला यूपी पहला राज्य है। इस विभाग में फेफड़े के कैंसर, छाती, पैरों की नसों में गुच्छे आदि बहुत सी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। पहले लोगों को इन बीमारियों का इलाज कराने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लोग आसानी से अपना इलाज करा सकेंगे। इससे पहले AIIMS, SGPGI सहित देशभर के चिकित्सा संस्थानों में अभी तक कार्डियो, थोरेसिक एंड वस्कुलर CTVS विभाग हैं। यहां पूरा फोकस कार्डियक सर्जरी पर रहता है। यूपी में आम तौर पर इस तरह के मरीजों की लंबी सूची होती है। इसी को देखते हुए केजीएमयू ने इन विभागों को अलग-अलग करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: IND vs NED T20 World Cup: आज भारतीय टीम की नीदरलैंड से भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें मैच