गाजियाबाद में तेज रफ्तार एंबुलेंस का कहर
हादसे में महिला सहित तीन की मौत
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
यूपी डेस्क: गाजियाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक हादसा खाली आ रही एक तेज गति एंबुलेंस से हुआ है। जैसे ही एंबुलेंस डीपीएस चौराहे पर पहुंची तो उसने एक साथ तीन बाइकों को रौंद डाला। बाइकों पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20 Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच
दरअसल, गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार कट के पास देर रात तेज रफ्तार एक एंबुलेंस चालक ने सड़क पर जा रहे तीन बाइक सवारों में पीछे से टक्कर मार दी। एंबुलेंस की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सड़क पर गिरते ही महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऐंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। उसके बावजूद भी चालक तेज गति में ऐंबुलेंस चला रहा था। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने फरार एंबुलेंस चालको गिरफ्तार कर लिया है, जो हादसे के वक्त शराब के नशे में था। चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि रात को नशे में गाड़ी चलाने से चार दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले 14 सितंबर को लालकुआं स्थित आर्य फार्म के पास रफ्तार ईको वैन ले दो राहगीरों को टक्कर लगी थी। वैन चालक शराब के नशे में था। टक्कर लगने से एटा निवासी अनिल (28) और मोनू (20) की मौत हो गई थी जबकि अनियंत्रित होकर वैन पलटने से कार चालक राकेश घायल हो गया था।
यह भी पढ़ें: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख