यूपी के 50 जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बारिश के चलते स्कूल किए गए बंद
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में बारिश ने सितम ढाया है। मौसम विभाग ने अनुसार इसके अगले दो दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है। विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के नौ जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 145 एमएम बारिश संभल जिले में दर्ज की गई।
इन जिलों में स्कूल किए गए बंद
भारी बारिश को देखते हुए राज्य के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, कासगंज, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, गाजिपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अलिगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर से सटे इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इनमें से बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।