विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन
विपक्ष ने की सरकार को घेरने की बड़ी तैयारी
कई विधेयकों को सदन के पटल पर रखेगी सरकार
लखनऊ: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को सत्र 11 बजे शुरू होगा। इस सत्र में आज औपचारिक कार्य अध्यादेश अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा। विभिन्न विधेयकों को भी यूपी सरकार सदन के पटल पर रखेगी। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद होंगे। ऐसे में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि इस सत्र से जनता को काफी उम्मीदें हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आज भी विपक्ष सत्र में हुंकार भरेगा।
यह भी पढ़ें: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून सत्र शुरू होने से सियासी पारा गरमा है। पहले दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी ने पैदल मार्च के बहाने सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की। जहां उनके सभी विधायक मौजूद रहे हालांकि उनके इस पैदल मार्च को रोक दिया गया था। ये पैदल मार्च पार्टी ऑफिस से विधान भवन तक जाना था, इस पैदल मार्च के द्वारा अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार को घेरा था, जिसमे अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था बेरोज़गारी और महंगाई को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया था। पुलिस ने इस पैदल मार्च को आगे नहीं जाने दिया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए थे और योगी सरकार पर जमकर बरसे।
वहीं मॉनसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। रालोद सदस्यों ने गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर नारेबाजी की। राजपाल बालियान के नेतृत्व में पहुंचे विधायकों ने सरकार पर किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की अनदेखी का आरोप लगाया। तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मोर्य ने कहा की अखिलेश यादव जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, योगी सरकार के खिलाफ विरोध करवा रहे है जबकि जनता सब जानती है और अगर अखिलेश को सच में जनता की फिक्र होती तो वो ये सारे सवाल सदन में भी उठा सकते थे जिससे उनकी सुनवाई भी होती।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 20 September: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत