Breaking News

ऊर्मिला मांतोडकर ने कंगना को दिया करारा जवाब

  • ऊर्मिला ने बिना नाम लिए कंगना पर साधा निशाना
  • छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो की ट्वीट
  • कंगना ने कहा था -‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’

नेशनल डेस्क : ऊर्मिला ने बिना नाम लिए ट्वीट कर कंगना को मुँहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा— “जय महाराष्ट्र, जय हिंद, शुभ रात्रि ”। साथ ही छत्रपति शिवाजी की फोटो पर लिखा हुआ था कि ‘प्रतिशोध मनुष्य को जलाती रहती है, संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का उपाय होता है। शिवाजी महाराज अमर रहे।’

इससे पहले भी उर्मिला ने कंगना को लेकर एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा था- ‘कंगना उन सभी लोगों की बेइज्जती कर रही हैं जिन्होंने उन्हें प्यार और सम्मान दिया। कंगना देश की जनता के लिए एक गलत उदाहरण पेश कर रही हैं।’

         

ऊर्मिला ने कंगना पर साधा निशाना, कहा- भारतीय संस्कृति का कौन सा अध्याय अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना सिखाता है ?

उर्मिला ने कंगना को आड़े हाथों लेते हुए  यह भी कहा था कि – ‘कोई सभ्य महिला ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती है कि ‘क्या उखाड़ लोगे’। ये भाषा जया बच्चन जैसी सीनियर के लिए इस्तेमाल हुई है। क्या ये सब अच्छा लग रहा है।’ वो कहती है — ‘कोई भी नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे कंगना से प्रेरणा लें जो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती हैं। क्या ये सब भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। भारतीय संस्कृति का कौन सा अध्याय ऐसी चीजें सिखाता है।’

कंगना ने उर्मिला को कहा था ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’

दरअसल, कंगना रनौत ने एक प्रोग्राम में कहा था- ‘उर्मिला मातोंडकर  सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती, वो किस चीज के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए। तो अगर उन्हें टिकट मिल सकती है तो मुझे भी टिकट मिल सकती है। कंगना आगे कहती है — ‘उर्मिला मातोंडकर जी का कहना है कि मैं बीजेपी की टिकट पाने के लिए ऐसा कर रही हूं। मेरे लिए टिकट पाना मुश्किल बात नहीं है। मुझे इसके लिए अपनी जिंदगी से खेलने और प्रॉपर्टी बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।’ 

बता दें कि संसद सत्र में जया बच्चन के दिए बयान के बाद उनके समर्थन में उर्मिला मांतोडकर आई है। जया ने अपने बयान में बिना नाम लिए रवि किशन और कंगना रनोट पर निशाना साधने हुए कहा था—’ जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते है। ‘

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …