साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका
दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन
अभिनेता के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर
750 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थें सत्यनारायण
नेशनल डेस्क: साउथ इंडिया फिल्म्स के फैन्स के लिए दुखद खबर हैं। साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) का निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद में अपने घर आखिरी सांस ली।
ये भी पढ़ें: ‘पठान’ के नए गाने “बेशर्म रंग” पर भोजपुरी एक्ट्रेस का हॉट डांस
सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर
पिछले कुछ महीनों से वो कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और 23 दिसंबर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. बीत कुछ दिनों से सत्यनारायण बिमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरी सिनेमा इंडस्ट्री (Cinema Industry) गम की लहर दौड़ गई है।
Rest in peace legend 💔#KaikalaSatyanarayana garu
We miss you for ever pic.twitter.com/remzBGxvrY— Director Maruthi (@DirectorMaruthi) December 23, 2022
एक्टर को श्रद्धांजलि
वामशी और शेखर ने ट्वीट कर अभिनेता कैकला सत्यनारायण के निधन की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण गारू का निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके पोस्ट के बाद से दक्षिण फिल्मों (South Indian Films) के तमाम सितारे और फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
https://twitter.com/ganeshbandla/status/1606115051839946753?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1606115051839946753%7Ctwgr%5Ef4af07548ece9451fa821246e2a57dad0853ecf9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ftamil-cinema%2Fveteran-actor-of-south-films-kaikala-satyanarayana-passes-away-at-the-age-of-87-2289118
फिल्में भी करते हैं प्रोड्यूस
कैकला सत्यनारायण ने साल 1960 में नागेश्वरम्मा से शादी की थी। सत्यनारायण की बेटियां और दो बेटें हैं। उनका नाम तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) के दिग्गज एक्टर में शुमार किया जाता है। अभिनय के अलावा उन्होंने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं।
ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की हीरोइन निधि अग्रवाल ने शेयर किया फोटो, आपने देखा
750 फिल्मों से ज्यादा में किया काम
सत्यनारायण तकरीबन 750 से भी अधिक फिल्मों में वो काम कर चुके हैं। महेश बाबू (Mahesh Babu), एनटीआर से लेकर यश के साथ भी वो स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। सत्यनारायण का निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है।