शाओमी के स्मार्टफोन पर अब रिलायंस जियो की ट्रू 5जी पेशकश
स्मार्टफोन धारकों के पास सॉफ्टवेयर अपडेट भेज दिया गया है
शाओमी के विभिन्न स्मार्टफोन मॉडल में रिलायंस की 5जी सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा
नई दिल्ली। मोबाइल फोन विनिर्माता शाओमी इंडिया ने रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को 5जी सेवा ‘ट्रू 5जी’ की पेशकश करने के लिए इस दूरसंचार सेवा कंपनी के साथ भागीदारी की मंगलवार को घोषणा की। शाओमी ने बयान में कहा कि रिलायंस जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध ‘ट्रू 5जी’ सेवा के इस्तेमाल लायक बनाने के लिए उसके स्मार्टफोन धारकों के पास सॉफ्टवेयर अपडेट भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 295 अंक की उछाल, निफ्टी 18000 के पार
इस अपडेट को डाउनलोड करने के बाद शाओमी के विभिन्न स्मार्टफोन मॉडल में रिलायंस की 5जी सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, यह सुविधा कंपनी के शाओमी और रेडमी ब्रांड वाले 5जी-समर्थित फोन में ही उपलब्ध होगी। शाओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि इस कदम से उसके उपभोक्ता रिलायंस जियो की 5जी सेवा का आनंद उठा पाएंगे। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि इस भागीदारी के तहत शाओमी के सभी आगामी 5जी फोन में स्टैंडअलोन (एसए) कनेक्टिविटी शुरू से ही उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें:-WeWork India ने BPEA क्रेडिट फंड से जुटाए 550 करोड़ रुपए