हाल ही में Phone Pe ने एक नया फीचर जारी किया है। इससे Phone Pe UPI को बिना डेबिट या ATM कार्ड के भी सेटअप किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें:-Twitter में हो रहे बदलाव पर अमेरिका में बढ़ रही चिंता
सेटअप से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Phone Pe इनस्टैंट ट्रांजैक्शन का बेहद पॉपुलर और अत्याधिक यूज होने वाला प्लेटफॉर्म है। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मे लगभग 350 मिलियन लोग रजिस्टर्ड हैं। इससे यूजर्स UPI ट्रांजैक्शन के अलावा बैंक अकाउंट को भी मैनेज करते हैं। आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया था। जिसमें बिना डेबिट कार्ड के भी UPI पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
अभी UPI ऐप्स जैसे Google Pay, Paytm पर ऑथेंटिकेशन के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल्स जरूरत होती है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो पाता है। कंपनी का कहना है कि इससे वो यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है। लेकिन नए फीचर के बाद फोन-पे यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के भी रजिस्ट्रेशन तक सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-ISRO ने किया देश का सबसे भारी रॉकेट क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण