उदयपुर की घटना पर मायावती ने जताई नाराजगी
शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की
अखिलेश यादव ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या किए जाने की घटना की ट्वीट कर कड़ी निंदा की है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की आज की गई नृशंस हत्या अति-दुखद, इसकी जितनी भी निन्दा व भर्त्सना की जाए वह कम है। सभी से संयम बरतने व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील। वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि राजस्थान की सरकार दोषियों को सख्त कानूनी सजा दिलाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ हालात को सामान्य बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम तत्काल उठाए।
यह भी पढ़ें: मथुरा की अनाज मंडी में आग लगने से मचा हड़कंप, आग लगने से करीब 40 दुकानें हुई राख
तो वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफरत की भेंट चढ़ने से रोकना होगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख्त से सख्त सजा दी जाए, जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।
बता दे कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या की घटना के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने जिलाधिकारियों संग की बैठक, बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर की चर्चा