कोर्ट में वकीलों ने आरोपियों को पीटा
कन्हैलाल के हत्यारे NIA कोर्ट में हुए पेश
पुलिस ने बीच-बचाव कर हटाया
जयपुर- कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जयपुर NIA कोर्ट में पेश किए गए। इस बीच वकीलों ने आरोपियों की पिटाई कर डाली। दरअसल, पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की और आरोपियों के साथ मारपीट भी कर दी और आरोपियों के कपड़े भी फाड़ दिए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें कोर्ट रूम ले गई।
NIA को मिली 12 दिन की रिमांड
वहीं, आरोपियों को कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर NIA को सौंप दिया है। तालिबानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से सुबह जयपुर लेकर पहुंची थी। दोनों हाई सिक्योरिटी जेल में बंद थे इनके अलावा दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ हैं। ये दोनों टेलर कन्हैया के मर्डर की साजिश में शामिल बताए जा रहे हैं। उधर, प्रशासन ने उदयपुर में 5 दिन बाद कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील देने का ऐलान किया है। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रही।
बता दें कि, आरोपी मोहम्मद रियाज उदयपुर के परकोटे में ही एक दुकान पर वेल्डर का काम करता था। इसके अलावा वह शहर की ही एक मस्जिद में भी काम करता था और मजहबी प्रचार करता रहता था। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि, वह दूसरे मुस्लिम युवाओं को दूसरे धर्म के लोगों पर हमला करने के लिए उकसाता रहता था।
पाकिस्तान से मिली थी आतंकी ट्रेनिंग
जानकारी में पता चला है कि, रियाज की 2001 में शादी हुई थी और उसने 2002 में आसींद छोड़ दिया था। वह पिछले साल अपने पिता की मौत के बावजूद आसींद वापस नहीं गया। पुलिस ने बताया कि, रियाज का साथी गौस मोहम्मद के पाकिस्तान के इस्लामी संगठन दावत-ए-इस्लामी के साथ संबंध थे, और वह छोटा-मोटा काम करता था। 2014 में गौस मोहम्मद कराची के दावत ए इस्लामी संगठन में गया था। संगठन के मुंबई और दिल्ली में भी दफ्तर हैं। पुलिस से पूछताछ में गौस ने बताया कि उदयपुर के वसीम अख्तरी और अख्तर राजा भी पाकिस्तान गए थे जहां उन्हें आतंकी संगठनों ने ट्रेनिंग दी।
न्यूज डेस्क अखबारवाला.कॉम