Samsung Galaxy M13 जल्द ही भारत में होने वाले हैं लॉन्च
4G और 5G वेरिएंट में होगा Samsung Galaxy M13 लॉन्च
14 जुलाई को होंगे दोनों फोन लॉन्च
टेक न्यूज: Samsung Galaxy M13 के 4G और 5G वेरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। Samsung Galaxy M Series के दोनों नए फोन्स को देश में इस महीने यानी जुलाई में ही लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट हैं। लॉन्चिंग से पहले ही लिस्टिंग में Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इस स्मार्टफोन को 5G वेरिएंट में लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। बजट सेगमेंट होने के बावजूद इसमें आपको 12GB तक रैम का सपोर्ट मिल सकता है।
फीचर्स
- इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है।
- फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के कैमरे में ऑटोफोकस का फीचर भी है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है।
- फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगीष
- फोन 3 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है जिसमें ग्रीन , ब्लैक और ब्राउन का ऑप्शन है। फोन में 12GB RAM है।
- फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले HD+IPS पैनल है.फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर है।
- फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है एंबियेंट लाइट सेंसर है।
कीमत
Samsung Galaxy M13 एक बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन होने वाली है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। आप इसे Amazon से या फिर Samsung के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।
लॉन्च
Samsung Galaxy M13 और Samsung Galaxy M13 5G को 14 जुलाई को, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का प्री-लॉन्च पेज अमेजन पर लाइव हो गया है और वहां आप ‘नोटफाइ मी’ पर क्लिक कर सकते हैं ताकि जब फोन लॉन्च हो तो आपको खबर हो जाए।