सैमसंग ने गैलेक्सी A22 5G की कीमत में की कटौती
कंपनी ने A22 5G की कीमत 2,000 रुपये की कम
टेक न्यूज: सैमसंग ने लगातार अपने फोन की कीमत को कम कर रहा है, और अब रिपोर्ट मिली है कि कंपनी ने अपने गैलेक्सी A22 5G की कीमत में भी कटौती कर दी है. भारत में कंपनी ने इस फोन की कीमत में 2,000 रुपये कम कर दिया है। बता दें कि सैमसंग ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था, और ऐसे में अगर आप कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर साबित हो सकती है। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत….
Samsung Galaxy A22 5G के फीचर्स
ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। ये फोन ग्रे, ग्रीन और वायलेट कलर ऑप्शन में आता है।
कीमत
Samsung Galaxy A22 5G 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले दो वेरिएंट में आता है। इन्हें क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A22 5G के दोनों वेरिएंट में कटौती की गई है।
इसके 6GB+128GB की कीमत 19,999 रुपये थी, और 8GB+128GB की कीमत 21,999 रुपये थी। इन वेरिएंट्स में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में अब इन्हें क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।