किसानों की स्थिति सुधारने में लगी योगी सरकार
कृषि विभाग उपलब्ध करा रहा पर्याप्त खाद और बीज
योगी सरकार की योजनाओं से खुश दिखे किसान
प्रयागराज: प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में लगी हुई है। इसी क्रम में प्रदेश के किसानों को योगी सरकार ने समय-समय पर कई बड़ी सौगात दी है। प्रयागराज में कृषि विभाग द्वारा किसानों को कई सुविधाएं दी जा रही है। जो भी सरकार द्वारा सुविधाएं आती है वो किसानों को उपलब्ध कराई जाती है। किसानों की जो मुख्य आवश्यक्ता होती है खाद और बीज की कृषि विभाग किसानों को खाद और बीज उपलब्ध कराता है। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार जनपद में जितने भी उर्वरक आते है वो सब्सीडी पर उपलब्ध होते है। जिले में कुल खेती 3 लाख 25 हजार 656 हेक्टेयर है और लगभग 8.5 लाख से अधिक किसान रजिस्टर्ड है। इन्ही रजिस्टर्ड किसानों को विभाग द्वारा लाभ देय होता है। किसानों के लिए दो क्षेत्र से उर्वरक उपलब्ध है। पहला प्राइवेट सेक्टर है इसमे जो लाइसेंसी उर्वरक विक्रेता होते है रिटेलर लगभग 1 हजार 284 लाइसेंस जारी है। जो विभिन्न शहरों में और बाजारों में दुकानें उपलब्ध है। जहां से किसान उर्वरक प्राप्त करते है। सभी उर्वरक किसान को आधार कार्ड के अनुसार मिलाता है।
किसानों के लिए दूसरा उर्वरक का श्रोत सहकारिता क्षेत्र है। जिसमें इफको और क्रिपको क्षेत्र की फर्टिलाइजर कंपनियां उर्वरक उपलब्ध कराती है। सहकारिता क्षेत्र में हमारे कुल 101 सोसाइटी है जिसमें सहकारिता के उर्वरक उपलब्ध रहते है साथ ही अन्य सहकारी संस्थाओं में भी ये उर्वरक उपलब्ध रहते है जहां से किसान आसानी से इन्हे प्राप्त करता है। इसके साथ ही जिले में बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किसानों को सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराते है। प्राइवेट में 604 कुल दुकानें है जिन्हे लाइसेंस जारी है। जहां से किसान विभिन्न फसलों के बीज खरीदता है और 23 ब्लॉक में राजकीय कृषि बीज गोदाम बने हुए है। जहां से किसान सरकारी बीज सब्सीडी पर प्राप्त करता है। यह सब्सीडी किसान को ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से दी जाती है।
यह भी पढ़ें: UP News: ओम प्रकाश राजभर ने की पीएम और सीएम योगी की तारीफ, कहा-पिछड़े समाज के लिए कर रहे हैं काम
जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य के अनुसार किसान पूरे दर पर बीज राजकीय कृषि गोदाम से प्राप्त करते है जो सब्सीडी का भाग है वो किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। पिछले रबी की फसल में बीज वितरण का लक्ष्य 105718 कुंतल था और खरीफ की फसल में बीज वितरण का लक्ष्य 18637 कुंतल था। जिन्हे सरकारी और प्राइवट संस्थानों के माध्यम से किसानों को दिया गया है। इसी प्रकार उर्वरक का प्रत्येक सीजन के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित होता है। लक्ष्य के हिसाब से प्रति माह उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाती है। जिसके बाद किसानों को विभिन्न दुकानों से और सहकारी क्षेत्र की दुकानों से उपलब्ध कराते है। पिछले रबी की फसल में उर्वरक का लक्ष्य 2 लाख 10 हजार 568 मेट्रिक टन था और इस साल खरीफ की फसल में 1 लाख 48 हजार 153 मेट्रिक टन का लक्ष्य है। जिसके अनुसार पूरे जिले में किसानों को पूर्ति की जाती है। इसके साथ ही विभाग द्वारा हमेशा ध्यान रखा जाता है कि किसानों को गुणवत्तपूर्ण बीज और उर्वरक मिलती रहे और कहीं से कोई शिकायत मिलने पर उसपर तत्काल कार्रवाई की जाती है।
पिछले 5 सालों की बात करें तो किसानों का कहना है कि योगी सरकार ने किसानों के हित में ही कार्य किए हैं। अब उर्वरक और बीज गुणवत्ता पूर्वक मिल रहे हैं जिससे की फसल भी काफी अच्छी हो रही है। प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र के कौडिहार गांव के रहने वाले आशीष त्रिपाठी का कहना है कि योगी सरकार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं जिसकी वजह से अब किसानों और लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। इसी तरह मेजा गांव के रहने वाले अजय कुमार भी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से बेहद खुश हैं।
प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: Suicide Case in LPU: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने किया सुसाइड, छात्र कर रहे जमकर प्रदर्शन