कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई
हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
यूपी डेस्क: कानपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने पर कार सवार दो सगे भाई और पुत्र की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार योगेंद्र कानपुर के किसी निजी अस्पताल से बीमारी का इलाज कराकर वापस औरैया अपने घर लौट रहे थे। कार जैसे ही कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बिरहाना चौराहे के पास पहुंची ओवरब्रिज पर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें कार सवार तीनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: UP News: देवरिया में मेले की भीड़ में घुसा बेकाबू ट्रक, दो बच्चियों की मौत, कई लोग घायल
सिकंदरा थाना प्रभारी समर बहादुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दुर्घटना में कार सवार पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में औरैया के तिलक नगर सत्ती का तालाब निवासी 45 वर्षीय संतोष दीक्षित शामिल हैं। वह फर्रुखाबाद में बिजली विभाग में लिपिक के पद पर तैनात थे। वह अपने छोटे भाई 40 वर्षीय योगेंद्र दीक्षित का इलाज कराने कानपुर आये थे। उनके साथ बेटा राज दीक्षित भी था।
पुलिस के अनुसार देर रात घर वापस आते समय करीब 12:15 बजे कार हाईवे पर बिरहाना चौराहे के पास ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने देखा तो एंबुलेंस को बुलाया। पुलिस की मदद से सिकंदरा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों के परिजनों को सूचना दी वह परिजनों के तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। कार में मिले कागजात व मोबाइल फोन नंबर के आधार पर शिनाख्त हुई।
यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Himachal: आज हिमाचल के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बिलासपुर में नवनिर्मित एम्स का करेंगे उद्घाटन