बीजेपी ने प्रेम सिंह को किया सस्पेंड
6 साल से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया सस्पेंड
रामपुर सीट से 2 बार प्रेम सिंह को मिला हार
बीजेपी ने प्रेम सिंह का टिकट कौल नेगी को दिया
प्रेम सिंह लागातार कर रहे विरोध
हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में चुनावी (Himachal Pradesh vidhansabha 2022)दौर चल रहा है । सियासी सरगर्मी(Stirring)चरम पर है ।इसी बीच बीजेपी(BJP) ने एक बड़ा कदम उठाया है। और प्रेम सिंह द्रैक (Prem Singh Drake) को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड(Suspend)कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप(BJP State President Suresh Kashyap)ने उन्हें सस्पेंड किया। उन्होंने कहा कि लगातार प्रेम सिंह (Prem Singh) के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी । और माना जा रहा था कि उनकी गतिविधियों की वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है । ऐसे में उन्हें तुरंत ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता (primary membership)से निष्कासित किया जाता है।
ये भी देंखे-त्तराखंड के इन शहरों में डीजल-पेट्रोल वाले ऑटो पर लगेगी रोक, जानिए वजह
क्या है प्रेम सिंह पर आरोप
दरअसल प्रेम सिंह पर लगातार पार्टी के खिलाफ काम (work against the party)करने के आरोप लगाए जा रहे था. उन पर आरोप है कि वे बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी का विरोध कर रहे है । उनका कहना है कि रामपुर सीट(Rampur seat)अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है, ऐसे में किसी दूसरे प्रत्याशी को यहां से टिकट देना दूसरे समुदाय के अधिकारों का हनन(Violation of rights of other community) है। इसी वजह से कई कार्यक्रम कर प्रेम सिंह बीजेपी प्रत्याशी(BJP candidate)के खिलाफ ही जमीन पर माहौल बनाने का काम कर रहे है।
ये भी देंखे-नेहा भसीन ने पहना डीप नेक वाला ब्लाउज, लहंगा चोली में लगीं परी जैसी
प्रेम सिंह का क्या है कहना
वहीं प्रेम सिंह का कहना है कि अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी (Scheduled Caste candidates)को टिकट( Ticket)ना देकर पार्टी ने बड़ी गलती की है। अंबेडकर बुद्धिजीवी मंच(ambedkar intellectual forum) इसका विरोध कर रहा है। और समय आने पर उचित कदम उठाया जाएगा। उनकी तरफ से सीएम जयराम ठाकुर से भी अपील की गई है कि कौल सिंह(Kaul Singh) का टिकट वापस लिया जाए।
कौन हैं प्रेम सिंह
प्रेम सिंह 2012 व 2017 में लगातार दो बार रामपुर से चुनाव हार चुके है. जिसकी वजह से इस बार उनका टिकट बीजेपी(BJP) ने काट दिया । और उनकी जगह कौल नेगी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे एक पूर्व IAS अधिकारी भी रह चुके हैं.