Breaking News

एक ही शरीर को दो धर्मों से कैसे किया जाए अंतिम संस्कार

  • मां के अंतिम संस्कार के लिए 2 बेटे आपस में भिड़े

  • महिला के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद बढ़ा

  • दस्तावेज के आधार पर अंतिम संस्कार होना उचित है

(बिहार)बिहार के लखीसराय से एक अजब गजब मामला सामनें आया हैं जहां एक मां के अंतिम संस्कार के लिए 2 बेटे आपस में भिड़ गए। एक बेटा बोल रहा है मां को मुस्लिम धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करेगें। दूसरा हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार पर अड़ गया। दरअसल 60 साल की रेखा खातून ने राजेंद्र पंडित से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद वो रेखा खातून से रेखा देवी बन गईं, लेकिन पहली lशादी से उनकी एक संतान थी, जो मुस्लिम है। अब दोनों बेटें मां के अंतिम संस्कार को लेकर भिड़ गए है महिला के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद बढ़ा. विवाद को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने चानन पुलिस को इसकी सूचना दी.

 

पुलिस ने दोनों बच्चों  को समझा-बूझाकर अंतिम संस्कार कराने की सलाह दी।इस दौरान पुलिस ने पाया कि वोटर आईडी कार्ड में महिला रेखा खातून को रेखा देवी के नाम से पाया गया। पुलिस ने दस्तावेज के आधार पर बुजुर्ग हिंदू हैं इसलिए हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार होना उचित है।

पुलिस के इस फैसले के बाद मोहम्मद मोखील ने बताया कि मुझे मेरी मां का शव नहीं मिला, मैं अपने तरीके से उनका क्रिया कर्म करना चाहता हूं। वहीं दूसरा बेटे बबलू के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

About Sonal Pandey

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …