जेडीयू नेता के आवास से शराब बरामद,
पुलिस ने घर की एक महिला को हिरासत में ले लिया है,
कमरे में टेट्रा पैक और अंग्रेजी शराब की दो बोतल मिली,
(बिहार डेस्क) मढ़ौरा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। बताया जाता है कि जेडीयू राज्य पार्षद के सदस्य कामेश्वर मशरख के रहने वाले हैं। उनका एक मकान मढ़ौरा में है जिसे उन्होंने किराये पर लगा रखा है। उसी मकान में छापेमारी कर पुलिस ने देशी और विदेशी शराब भारी मात्रा में बरामद किया है।हालांकि जदयू नेता उस मढ़ौरा आवास पर रहते नहीं है। उक्त मकान किरायेदार के रुप में सरोज महंतो और उसकी पत्नी रहती थी। घटना को लेकर पुलिस ने घर की एक महिला को हिरासत में ले लिया है ।
वहीं इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो कमरे में टेट्रा पैक और अंग्रेजी शराब की दो बोतल मिली. इसके अलावा देसी शराब भी बरामद की गई है.इस छापेमारी में पुलिस के अलावा उत्पाद विभाग की टीम भी थी. दोनों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के मढ़ौरा स्थित घर से शराब बरामद की है.पुलिस के स्पष्ट किया कि मकान में कामेश्वर सिंह नही रहते है। उन्होंने मकान को किराए पर दिया था और उस कमरे में सरोज महंतो और उसकी पत्नी पूजा कुमारी रहती थी। पुलिस के अनुसार सरोज महंतो के पूर्व से शराब का धंधा करते रहने की जानकारी मिली है । इसके आधार पर पुलिस अन्य जानकारी और तथ्य जमा कर रही है।
हालांकि ये पहली बार नहीं जब शराब के कारण लोगों की मौत हुई हो, लेकिन ये सिलसिला रुकने की बजाए बढता ही जा रहा है. ना तो प्रशासन इसकी जड़ तक पहुंच पा रहा है और ना ही सरकार कोई रास्ता निकाल पा रही है.