ट्विटर गुरूवार सुबह हुआ डाउन
डाउन होने से यूजर्स की शिकायतों का अंबार लग
कुछ यूजर्स ट्विटर पर उठा रहे सवाल
टेक न्यूज: दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर गुरूवार सुबह डाउन हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार लग गया है। वहीं, अमेरिका में भी हजारों यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इन देशों में भी ट्विटर डाउन की समस्या
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को सुबह 6 बजे के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ा। अन्य देश जहां उपयोगकर्ताओं ने समस्याओं का सामना करने की सूचना दी, उनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, बर्टेन, कनाडा और फ्रांस शामिल हैं। सुबह 8.10 बजे तक साइट सामान्य स्थिति में बहाल नहीं हो पाई थी।
Twitter didn’t let me login using browsers on my phone or laptop. Hmm. This is me using app on iphone. Is it a forced approach to get us use the app? I will say goodbye then. pic.twitter.com/8yngeqQKeB
— Tahseen Kamal, Ph.D. (ANU), FHEA (@tkamal16) December 29, 2022
कुछ यूजर्स ट्विटर पर उठा रहे सवाल
ट्विटर का वेब वर्जन डाउन होने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। तहसीन कमल नामक एक ट्विटर यूजर लिखा कि ट्विटर ने मुझे अपने फोन या लैपटॉप पर ब्राउज़रों का उपयोग करके लॉगिन नहीं करने दिया। हम्म। यह मैं आईफोन पर ऐप का उपयोग कर रहा हूं। क्या हमें ऐप का उपयोग करने के लिए मजबूर करना एक मजबूर दृष्टिकोण है? मैं तब अलविदा कहूंगा।
I can’t login on web twitter. There’s an error and i get stuck in a loop pic.twitter.com/mg6vD1pgI1
— dae ಥ (@MandriStyles) December 29, 2022
एक और ट्विटर यूजर ने कहा कि मैं वेब ट्विटर पर लॉगिन नहीं कर सकता। एक त्रुटि है और मैं एक पाश में फँस गया हूँ
भारत के इन शहरों से मिली आउटेज की सूचना
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित भारत के कई बड़े शहरों में आउटेज की सूचना मिली थी। कई बार रिफ्रेश करने के बावजूद लॉगिन या लॉग आउट करने पर यूजर्स को एरर के मैसेज दिखाई पड़ रहे हैं।
पहले भी ट्विटर हुआ है डाउन
अरबपति एलोन मस्क ने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में 44 अरब डॉलर के सौदे में ट्विटर का अधिग्रहण किया। इसके बाद ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब ट्विटर डाउन हो गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मस्क की खिंचाई भी हो रही है। दिसंबर माह में दूसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है, इससे पहले 11 दिसंबर को यूजर्स को ऐसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ा था।