Breaking News

बाल-बाल बची वैशाली सुपरफास्ट, ट्रैक मैन की सुझबुझ से टला हादसा

  • बाल-बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बची वैशाली सुपरफास्ट

  • ट्रैक मैन की सुझबुझ से टला हादसा

  • सहरसा से नई दिल्ली जा रही थी एक्सप्रेस

नेशनल डेस्क: बिहार के बेगूसराय में सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपलाइन से गुजरने वाली थी, इसी दौरान लाखो और दनौली फुलवरिया स्टेशन के बीच गश्त कर रहे ट्रैक मैन की नजर पोल संख्या 155/01 के नजदीक टूटी हुई पटरी पर गई। जिसके बाद ट्रैक मैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोक लिया। हालांकि, ट्रेन की दो बॉगी इस क्रेक पटरी से गुजर चुकी थीं।

सहरसा से नई दिल्ली जा रही था वैशाली एक्सप्रेस 
बताया जाता है कि वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से नई दिल्ली जा रही थी। जोकि नई दिल्ली तक जाने वाली थी जब दनौली फुलवरिया से पहले लखमीनिया स्टेशन के पास नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस पहुंची तो ट्रैक मैन के द्वारा इसकी सूचना दी गई कि पटरी क्रैक है। ट्रैक मैन ने फौरन रेल पटरी पर खड़ा होकर लाल झंडी दिखाना शुरू कर दिया। जैसे ही लाल झंडी हिलाते ट्रैक मैन को देखा ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को दनौली-फुलवरिया के पास खड़ी कर दिया।

Vaishali Express narrowly escaped due to accident Accident averted due to  promptness of Keyman - दुर्घटना होने से बाल-बाल बची वैशाली एक्सप्रेस, कीमैन  की मुस्तैदी से टला हादसा

ट्रैक मैन की सूझबूझ से टला हादसा
ट्रैक मैन की सूझबूझ से लाल झंडा पर नजर पड़ते ही ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार अगर ट्रैक मैन ने होशियारी नहीं दिखायी होती तो आज एक बड़ा हादसा होने से कोई नहीं बचा सकता था।

बिहार: टूटी मिली रेल पटरी, बाल-बाल बची नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट  ट्रेन - Get Latest National & International News Updates

रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का करना पड़ा सामना
वहीं, रेल यात्री ने बताया कि लखमीनिया के पास ट्रेन एक घंटे खड़ी रही। ट्रेन खड़े रहने के कारण रेल यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पता चला कि आगे रेल ट्रैक टूटा हुआ है। इसी कारण ट्रेन इस जगह खड़ी की गई है। रेलवे के कर्मचारियों द्वारा पटरी दुरुस्त करने के बाद परिचालन फिर से शुरू किया गया।

About News Desk

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …