आम्रपाली ने की थी टेलीविज़न से अपने करियर की शुरुआत
भोजपुरी फिल्मों में नज़र आईं आम्रपाली दुबे
आम्रपाली को मिला लोगों का प्यार
Entertainment Desk: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे उन एक्ट्रेसस में शुमार हैं जिन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में काफी ज़्यादा नाम कमा लिया है। उनकी ज़्यादातर फिल्में हिट हुईं हैं। साथ ही आम्रपाली की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है। आइये जानते हैं कैसा रहा आम्रपाली का यहाँ तक का सफर।
भोजपुरी फिल्मों में आईं नज़र
एक्ट्रेस आम्रपाली की पहली फिल्म भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ थी। जिसका नाम था ‘निरहुआ हिंदुस्तानी।’ निरहुआ के साथ आम्रपाली को फिल्म में लीड रोल मिला जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजुपरी इंडस्ट्री में आम्रपाली ने बतौर एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक सिंगर के रूप में शुरुआत की थी। उन्होंने ‘आवा ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली’ एल्बम में बतौर सिंगर गाना गया। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। इसतरह से उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग में भी अपना लोहा मनवाया। आम्रपाली ने कई गीत भी गाये जो लोगों ने खूब पसंद किये उनका छठपूजा का गाना ‘चले के बाटे छठी घाट ऐ पिया’ लोग आज भी खूब पसंद करते हैं।
आम्रपाली का जन्म 11 जनवरी 1987 को गोरखपुर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इसके बाद आम्रपाली अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं। एक्ट्रेस आम्रपाली ने एक्टिंग की दुनिया में साल 2008 में कदम रखा उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न से की थी। उन्होंने पॉपुलर सीरियल ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ में काम किया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई सीरियलस में छोटे मोटे रोल किए। काफी समय के बाद आम्रपाली को एक सीरियल मिला जिसमे उन्हें लीड रोल प्ले करने का मौका मिला। जिसका नाम था ‘रहना है तेरी पलकों की छाओं में।’
कोई नहीं दे रहा था काम
आम्रपाली शुरुआत से ही बड़े पर्दे पर आना चाहतीं थीं। लेकिन टेलीविज़न पर काम करने के बाद भी उन्हें कोई काम देने को तैयार नहीं था। लेकिन उनके करियर ने रफ़्तार तब पकड़ी जब दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को अपनी एक फिल्म के लिए आम्रपाली सही लगीं और उन्होंने ही उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए कहा। इसके बाद से आम्रपाली के करियर ने तेज़ी से रफ़्तार पकड़ ली और वो सफलता की सीढ़ियां चढ़तीं चलीं गईं।
आम्रपाली को मिला लोगों का प्यार
अपनी डेब्यू फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से आम्रपाली ने लोगों के मन में अपनी अलग पहचान बना ली थी। इसके बाद उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर आने लगे। इन फिल्मों में ज़्यादातर फिल्में निरहुआ के साथ ही थीं। लोग दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। आम्रपाली ने कामयाबी और पॉपुलैरिटी के इतने झंडे गाड़े और लोगो का उन्हें बेशुमार प्यार मिला। जिसकी कल्पना शायद आम्रपाली ने कभी की ही नहीं थी।