- Apple की नई सीरीज iPhone 14 होगी लॉन्च
- iPhone 13 की तुलना में iPhone 100 डॉलर तक अधिक कीमत
- iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को करेगा लांच
टेक न्यूज: Apple इस साल iPhone की नए सीरीज iPhone 14 को लॉन्च करने वाला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 की कीमत iPhone 13 के मुकाबले 100 डॉलर तक अधिक कीमत हो सकती है। जानें iPhone 14 की कीमत, लॉन्च की तारीख और स्पेसिफिकेशन…….
iPhone 14 स्पेसिफिकेशन
- Apple iPhone 14 को दो वैरिएंट iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के रूप में लांच करेगा।
- दोनों ही फोन OLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
- iPhone 14 Pro में 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट करने वाला 6.1-इंच का डिस्प्ले होगा।
- iPhone 14 Pro Max में 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट करने वाला 6.7-इंच का डिस्प्ले होगा।
- रैम और प्रोसेसर की बात करें तो इन दोनों ही मॉडल में iPhone 13 श्रृंखला में पाए जाने वाली A15 बायोनिक चिप हो सकती है।
iPhone 14 की 10,000 रुपये बढ़ सकती है कीमत
Apple iPhone 14 की कीमत पिछले साल के फोन की तुलना में लगभग 10,000 रुपये बढ़ सकती है। विशेषज्ञ iPhone 14 की कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की संभावना जता रहे हैं मगर Apple आमतौर पर $ 1 को 100 रुपये के रूप में पेश करता है। अगर iPhone 13 की कीमत को देखें तो वर्तमान में iPhone 13 की शुरुआती कीमत भारत में 79,990 रुपये है। इससे ये अनुमान जताया जा रहा कि iPhone 14 की कीमत 90,000 के करीब हो सकती है।
कैमरा
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कैमरा LiDAR सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेंगे, जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ होगा। वहीं, फोन में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो तथा अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है।
लॉन्च की तारीख
सूत्रों के मुताबिक Apple इस साल 13 सितंबर को एप्पल आईफोन 14 को लॉन्च कर सकता है। हालांकि इस लॉन्चिंग इवेंट के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।