G-20 की अध्यक्षता करेगा भारत
आज से भआरत ने संभाली अध्यक्षता
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी बधाई
भारत के लिए बताया एक बड़ा मौका
इंटरनेशनल डेस्क:- गुरूवार 1 दिसंबर से भारत ने जी -20 की अध्यक्षता संभाल ली है। जी -20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए एक बड़ा मौका है । इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बधाई दी है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल ने आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया है।
Wishing every success to @narendramodi on India assuming the G20 presidency. https://t.co/T6LQkHzAqp
— Anthony Albanese (@AlboMP) December 1, 2022
ये भी पढ़ें:-कोरियन लड़की से छेड़छाड़ , आरोपी गिरफ्तार
भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर-बैरी ओ’फैरेल
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल ने कहा कि आज भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि इसने G20 की अध्यक्षता संभाली है। हम “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” विषय पर अपने साझा उद्देश्यों और प्रगति को प्राप्त करने के लिए इसके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।
मन की बात में पीएम ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के दौरान कहा था कि जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए एक बड़ा अवसर है। हमें इस अवसर का पूरा उपयोग करना है और वैश्विक भलाई और विश्व कल्याण पर ध्यान देना है। शांति हो या एकता, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता हो या सतत विकास, भारत के पास इनसे जुड़ी चुनौतियों का समाधान है। वहीं भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने के साथ ही देश-दुनिया से उसके लिए बधाई संदेश भी आ रहे हैं।
भारत एक वर्ष के लिए जी-20 का अध्यक्ष होगा और इस दौरान देश में 55 अलग-अलग जगहों पर संगठन की 200 से ज्यादा बैठकें होंगी। जी-20 की पहली तैयारी बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में उदयपुर में होगी जब जी-20 के ‘शेरपा’ मिलेंगे। जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:-केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को किया गया रिस्टोर, देश में सरकारी साइट पर दूसरा साइबर अटैक