Breaking News

सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा खुलासा, जेल के प्रतिबंधित क्षेत्र में की परिवार से मुलाकात

  • सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा खुलासा

  • जेल के प्रतिबंधित क्षेत्र में की मुलाकात

  • जांच के लिए बनाई गई थी कमेटी

  • LG वीके सक्सेना ने बनाई थी कमेटी

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में कथित तौर पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जांच कमेटी बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें: रेंद्र मोदी का सबसे लंबा चुनावी रोड शो, 54 किमी तक चला पीएम का काफिला

तीन सदस्यीय की कमेटी

सत्येंद्र जैन को लेकर तीन सदस्यीय टीम की कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी में दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटेरी होम, प्रिंसिपल सेक्रेटरी लॉ और सेक्रेटरी विजिलेंस शामिल थे। कमेटी की रिपोर्ट में तत्कालीन जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप (Serious Accusation) लगाए गए हैं।

प्रतिबंधित क्षेत्र में की परिवार से मुलाकात

कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के परिवार ने जेल के वैसे क्षेत्र में जाकर सत्येंद्र जैन से मुलाकात की जो जगह प्रतिबंधित है, नियम के अनुसार, ऐसे क्षेत्र में कैदी की परिवार से मुलाकात नहीं कराई जा सकती। इस रिपोर्ट में तिहाड़ जेल के तत्कालीन डीजी और जेल सुप्रिटेंडेंट (Jail Supritendent) पर सवाल खड़े किए गए हैं । रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना उनके ऐसी मुलाकात संभव नहीं थी।

ये भी पढ़ें: BCCI ने नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का किया ऐलान, तीन लोग शामिल

पद का दुरुपयोग

एलजी की ओर गठित की गई जांच कमेटी में पता चला है कि सत्येद्र जैन ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने मामले के सह-आरोपियों से जेल में मुलाकात की है।

About Mansi Sahu

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …