Breaking News

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नई सरकार में बनेंगे 2 उपमुख्‍यमंत्री

  • नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

  • नई सरकार में बनेंगे 2 उपमुख्‍यमंत्री

  • राज्यपाल को नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन की सौंपी चिट्ठी

नेशनल डेस्क: बिहार में जारी सियासी संकट के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है।

End of JD(U)-BJP alliance in Bihar? Nitish Kumar's key meet today | Top points - India News

साथ में नीतीश कुमार ने तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। उन्होंने राज्यपाल को 160 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी। फ़िलहाल महागठबंधन की नई नीतीश सरकार में दो उपमुख्‍यमंत्री रहेंगे। इनमें आरजेडी से तेजस्‍वी यादव का नाम तय है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एक स्वर में NDA से गठबंधन तोड़ने की बात कही है। इसके बाद नीतीश सीधे राबड़ी देवी के घर पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव से उनकी मीटिंग हुई। इधर जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने भी नीतीश को समर्थन का ऐलान कर दिया है। उनके पास 4 विधायक हैं। ऐसे में नीतीश के पास अब 164 विधायकों का समर्थन है।

Nitish Kumar - JD(U), RJD to hold parallel meetings amid soaring political temperatures in Bihar - Telegraph India

बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया और जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची: नीतीश कुमार

इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया और जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची गई है। सीएम से कहा कि 2020 से ही उनका वर्तमान गठबंधन उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा कि वह एक ऐसा उदाहरण थे। सीएम ने कहा कि अगर वे अभी सतर्क नहीं हुए तो ये पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा।

शपथ से पहले मंत्रालयों की डिमांड, तेजस्वी ने मांगा गृह विभाग, तेज प्रताप भी बन सकते हैं मंत्री - nitish kumar demand ministers before oath rjd tejasvi yadav tej pratap yadav ntc -

जदयू के सभी नेताओं ने किया नीतीश कुमार का समर्थन

जदयू की बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला करेंगे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे। बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, “नए रूप में नए गठबंधन के नेतृत्व के लिए नीतीश कुमार को बधाई।”

About News Desk

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …