हिमाचल में चुनावी दंगल
प्रदेशभर से 92 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापिस
551 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन
68 सीटों पर है 55, 74, 793 वोटर
हिमाचल डेस्क:हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में चुनावी दौर चल रहा है 12 नबंवर को राज्य में वोटिंग (voting)होनी है । जिसके लिए सभी पार्टियों (parties)ने अपनी कमर कस ली है । और अपने प्रत्याशियों(candidates) को मैदान में उतार दिया है । विधानसभा चुनावों में बीजेपी(Bjp) , आप(Aap) और कांग्रेस (Congress)पार्टी के 68-68 प्रत्याशियों सहित 413 प्रत्याशी मैदान में है । आपको बता दें कि इन चुनावों में 551 प्रत्याशियों ने नामांकन(Enrollment) भरे थे जिसमें शनिवार (Saturday)को नाम वापसी का आखिरी दिन(last day) था । जिसमें प्रदेश भर के करीब 92 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस ले लिए है।
ये भी पढ़ें-मेरठ में धर्मांतरण का मामला आय सामने, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
निदर्लीय बिगाड़ सकते हैं खेल
सीएम जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) के गृह जिले मंडी के जोगिंदर नगर विधानसभा (Joginder Nagar Assembly)क्षेत्र से 11 प्रत्याशी (11 candidate)मैदान में है।लेकिन सबसे कम 3-3 प्रत्याशी चुराह(churah), लाहौल स्पीति(Lahaul Spiti) और द्रंग (Drunk)से चुनाव लड़ रहे हैं। कई जगहों पर निर्दलीय(independent), कांग्रेस (Congress)और बीजेपी(bjp)का खेल बिगाड़ सकते है. इसके अलावा बागी(Rebel) कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
68 सीटों पर 55, 74, 793 वोटर
वहीं 12 नबंवर(12 november) को होने वाली वोटिंग के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन (Nomination)दाखिल किए गए है। जबकि काउंटिंग (Counting )8 दिसंबर(December 8) को है 68 विधानसभा सीटों (68 assembly seats)पर राज्य में हैं।
ये भी पढ़ें-कैसे होता है सोरायसिस? जानें त्वचा की स्थिति और जोखिम कारक
हिमाचल जीतने के लिए चाहिए 35 सीट
हिमाचल प्रदेश में 2017 के चुनावों में बीजेपी की सरकार (Bjp Goverment)बनी थी । बीजेपी को 44 सीटों पर कामयाबी (success)मिली थी। कांग्रेस को 21 सीटों, जबकि सीपीएम (CPM)को 1 और अन्य के 2 दो सीटें मिली थीं। हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों(35 Seats) की आवश्यकता होती है।