श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद की सुनवाई टली
1 दर्जन से अधिक वाद हैं दर्ज
13.37 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग
यूपी: श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को लेकर मथुरा के जिला न्यायालय में 1 दर्जन से अधिक याचिकाएं दायर की जा चुकी है। कोर्ट के द्वारा 1 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता का निधन होने के चलते आज कोर्ट में शोक अवकाश घोषित कर दिया गया। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 5 जुलाई की तय की है। शुक्रवार को मथुरा के जिला न्यायालय में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले को लेकर सुनवाई होनी थी। मथुरा बार एसोसिएशन के सदस्य राजेंद्र जैन का निधन होने के कारण आज उनकी आत्मा शांति के लिए कोर्ट की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। राजेंद्र जैन को 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें: संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, सीएम योगी ने एंबुलेंस और स्वच्छता वैन को दिखाई झंडी
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में शुक्रवार को आठ वादों पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई होनी थी। इन वादों में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाकर पूरी जमीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पिछले दिनों श्रीकृष्ण जन्मस्थान से जुड़े मामलों की एक साथ सुनवाई कर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए थे। अदालत ने मनीष यादव और महेंद्र प्रताप सिंह के मामले में सुनवाई के लिए पांच जुलाई की तारीख तय की है। शैलेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, अनिल त्रिपाठी, पंकज, पवन शास्त्री और रंजना अग्निहोत्री के मामले में सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तिथि तय की है।
दायर वादों में कई याची ने शाही मस्जिद ईदगाह का आर्कोलाजिकल सर्वे कराने के साथ ही खोदाई कराने तथा कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की है। इन प्रार्थना पत्रों पर भी एक जुलाई को सुनवाई की जानी थी। जून में सिविल अदालतें बंद होने के कारण एक माह तक इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी थी। अब तक इस मामले में दस वाद अदालत में दायर हो चुके हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग को लेकर सबसे पहला वाद 26 सितंबर 2020 को दायर किया गया था। तब से अब तक इस मामले में 10 वाद अलग-अलग लोगों ने दायर किए हैं। सभी की सुनवाई इसमें सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में होनी है।
यह भी पढ़ें: मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर अखिलेश यादव ने मनाया 49वां जन्मदिन, सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव ने दी बधाई