Breaking News

वाराणसी में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राजनेताओं को परेशान करने के लिए ईडी का प्रयोग करती है केंद्र सरकार

  • वाराणसी में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकत

  • अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

  • ‘समय-समय पर केंद्र सरकार करती है ईडी का इस्तेमाल’

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी में जीएसटी और ईडी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि समय-समय पर केंद्र सरकार पॉलिटिकल लोगों को परेशान करने के लिए ईडी का इस्तेमाल करती रहती है। आपने देखा होगा कि बीजेपी किस तरह से एमपी, बंगाल, महाराष्ट्र और अभी दिल्ली में कांग्रेस की सबसे लीडर सोनिया गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की लीडर को ईडी बुला रही है, तो इसका सीधा संदेश ये है कि, अगर कोई बीजेपी के खिलाफ बोलेगा, उसे ईडी बुला लेगा। बीजेपी डरा धमका कर विपक्ष को भी रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी के बयान पर मायावती ने बोला हमला, कहा- द्रौपदी मुर्मू जी का निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे भाजपाईयों से धर्म नहीं सीखना। इनका धर्म सिर्फ लोगों को इस्तेमाल करने के लिए है। यदि ये बीजेपी धर्म वाले हैं तो दूध और दही पर टैक्स क्यों लगाया है। उन्होंने कहा कि क्या बाबा भोलेनाथ पर चढ़ने वाला दूध टैक्स वाला नहीं होगा ? ये सब धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी के शासन काल में हो रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार जोरो पर है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में हुए गड्ढे बताते हैं कि भ्रष्टाचार हुआ है और मानक का ख्याल नही रखा गया है। जिस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री करें वो दस दिन के भीतर ही धंस जाए यह जांच का विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए।ओमप्रकाश राजभर के एसी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके अंदर किसी और की आत्मा प्रवेश कर गई है। झाड़ फूंक से ठीक होगी।

बता दे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जौनपुर दौरे पर है। इस क्रम में पूर्व सीएम वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टर्मिनल भवन स्थित वीवीआईपी लाउंज में पार्टी के पदाधिकारीयों से मुलाकात की। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर बात की। कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। करीब 15 मिनट बाद सपा प्रमुख सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: UP News: कानपुर देहात में युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, उपचार दौरान हुई मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …