नई दिल्ली। आईनॉक्स जीएफएल समूह ने पिछले एक पखवाड़े में अपनी इकाइयों के जरिए करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि आईनॉक्स जीएफएल ग्रुप ने हाल ही में अपनी सभी परिचालन इकाइयों के कर्ज में कमी लाने के लिये कदम उठाना शुरू किया है।
ये भी पढ़ें:-गुजरात में भाजपा का राज बरकरार,भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे
इसी के तहत समूह ने पिछले पखवाड़े में अपनी इकाइयों के जरिये लगभग 1,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। बयान के अनुसार इस पूंजी का उपयोग इसकी इकाइयों के कर्ज को कम करने के लिए किया गया है। इससे ब्याज खर्च में उल्लेखनीय कमी आएगी।
ये भी पढ़ें:-राजस्व का दायरा बढ़ाते हुए कर चोरी रोकने पर फोकस हो : बिरला