Breaking News

26 नवंबर को ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ PSLV-54 को प्रक्षेपित करेगा ISRO

  • इसरो 26 नवंबर को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से करेगा नया प्रक्षेपण
  • ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ PSLV-54/EOS-06 मिशन के तहत हाेगा प्रक्षेपण
  • आनंद,भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट किए जाएंगे प्रक्षेपित 

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 26 नवंबर को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-54/ईओएस-06 मिशन के तहत प्रक्षेपण करेगा।

ये भी पढे़ें:-Whatsapp: व्हाट्सएप ने अपने फीचर्स में किया बदलाव, अब कर पाएंगे ये काम

राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि प्रक्षेपण के लिए शनिवार पूर्वाह्न 11 बजकर 56 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को एक मीडिया एजेंसी से बताया कि पीएसएलवी-54के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- पिक्सेल से आनंद,भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट- प्रक्षेपित किए जाएंगे।

ये भी पढे़ें:-Jio ने नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में शुरू की ट्रू 5G सेवा

About Sakshi Singh

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …