पूरे बिहार में जदयू आज करेगी प्रदर्शन
आज से आरक्षण विरोधी भजापा का पोल खोल कार्यक्रम
जदूय के प्रदर्शन में कई नेता होंगे शामिल
नेशनल डेस्क: पूरे बिहार में जदयू आज धरना प्रदर्शन करेगी। जदयू आज सभी जिला मुख्यालय पर ‘आरक्षण विरोधी भजापा का पोल खोल’ कार्यक्रम करेगा। जदयू का कहना है कि ये विरोध पटना हाईकोर्ट की तरफ से निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के बाद भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनकाब करने और इस मुद्दे पर उसके द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जदयू के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरना देकर BJP के आरक्षण विरोधी चेहरे को उजागर करेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायक और सांसद भी अपने जिलों के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पटना में गांधी मूर्ति के पास होगा प्रदर्शन
वहीं, पटना में गांधी मूर्ति के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई नेता भाग लेंगे। दरअसल, जदयू के लोग भाजपा को दोहरा चरित्र वाला बता रहे हैं। जदयू हर जिलों में आरक्षण को लेकर भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान आज से चला रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था: भाजपा
इस मामले पर भाजपा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था। उसका पालन नीतीश सरकार ने नहीं किया और उसके कारण ही अति पिछड़ों के आरक्षण को लेकर नगर निकाय चुनाव रुका है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के राजहठ के कारण निकाय चुनाव स्थगित हुए और अतिपिछड़ों को नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार विपक्ष को जोड़ने का दावा करते हैं, तो वे झारखंड में बिना आरक्षण के होना वाला निकाय चुनाव रुकवायें।