- Elon Musk कानयाट्वीट
- twitter Blue Tick पर देनी होगी कीमत
- 8 डॉलर प्रति माह
एलन मस्क ट्वीटर चीफ बनते ही ट्वीटर में बड़े बदलाव करने का संकेत दे दिया था। पहले उन्होंने ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन अधिकारियों पर फेक अकाउंट बनाने का आरोप लगाकर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद ब्लू टिक वाले ट्वीटर अकाउंट से कास्ट वसूलने का फैसला लिया। एलन मस्क के इस फैसले को लेकर दूनिया भर से शिकायतके की जानें लगी। लेकिन मस्क ने अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया। बल्कि एक और ट्वीट कर सबको चौका दिया। वैरीफाईड एकाउंट से पैसे पे कराने की बात एक बार फिर से कह डाली।
To all complainers, please continue complaining, but it will cost $8
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
ये भी पढ़ें:-व्हाट्सऐप के बाद अब इंस्टा डाउन, अकाउंट एक्सेस करने हो रही दिक्कत
एलन मस्क ने 1 नवंबर को ट्वीट किया और लिखा twitter Blue Tick को लेकर शिकायत करते रहिए लेकिन पैसे तो देने होंगे, 8 डॉलर। यानी अब ब्लू टिक वाले एकाउंट्स को कीमत चुकानी पड़ेगी। Blue tick पर उन्होने 8 डॉलर प्रति महीने रखी है। मस्क ने साफ कर दिया कि ट्वीटर पर अब सिर्फ उनकी मनमानी चलेगी। हांलाकि अलग – अलग देशों की अलग- अलग कॉस्ट होगी।
Twitter पर Blue Tick के चार्ज पर मस्क कई ट्वीट्स कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट्स की सिरीज के जरिए साफ कर दिया है कि कोई भी पैसे देकर ब्लू टिक ले सकता है। हालांकि ब्लू टिक यूजर्स को इसके कई फायदे भी दिए जाएंगे। उनको ऐड भी कम देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:-भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं अचानक हुई डाउन, मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही परेशानी