- बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में स्थिति खराब होने की आशंका
- मस्क ने अब ठेके पर काम कर रहे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू किया
- कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में स्थिति खराब होने की आशंका है
सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया मंच पर गलत सूचनाओं से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती कर रहे हैं। गत सप्ताहांत सोशल मीडिया मंच के लिए आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे ‘मॉडरेटर’ को पता चला कि अब उनकी नौकरी नहीं रह गई है।
ये भी पढ़ें:-आधार कार्ड से ही एक्टिवेट हो जाएगा PhonePe UPI, ATM कार्ड की नहीं होगी जरूरत
ट्विटर और अन्य बड़े सोशल मीडिया मंच नफरत फैलाने वाली चीजों पर नियंत्रण और नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री के खिलाफ नियमों के प्रवर्तन के लिए काफी हद उन ‘ठेकेदारों’ पर पर निर्भर हैं जिनको उन्होंने आउटसोर्स किया हुआ है। ट्विटर ने अब इस तरह की सामग्री की निगरानी करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। इससे पहले चार नवंबर को ट्विटर द्वारा अपने स्थायी कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर उनको बाहर करने की सूचना दी गई थी।
अब मस्क ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर के साथ पिछले एक साल से अधिक से काम कर रही ठेकेदार मेलिसा इन्गेल उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया। मेलिसा ने कहा कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में स्थिति खराब होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें:-Twitter में हो रहे बदलाव पर अमेरिका में बढ़ रही चिंता