Breaking News

National news: महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से 10 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

  • ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग

  • आग लगने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत

  • हादसे पर पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक से भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां आज सुबह तड़के ट्रक से टकराने के बाद एक बस में भीषण आग लग गई। जिसमें झुलसने से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 व्यस्क और एक बच्चे शामिल हैं। पुणे की ओर जा रही इस बस में यह हादसा नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ है। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई लोगों की जान आग में जलकर जा चुकी थी। जल्दी से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। हादसे की पुष्टि नासिक पुलिस ने की है।

यह भी पढ़ें: UP News: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी का किया ऐलान, पूर्व विधायक के बेटे अमन गिरि को बनाया उम्मीदवार

हादसे के एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि ये हादसा मेरे घर के सामने हुआ। ट्रक यहां खड़ा हुआ था, टक्‍कर लगने के बाद बस में जबरदस्‍त आग लग गई। बस पूरा आग का गोला बन गई। ऐसे में कई लोगों को बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग इतनी भीषण थी कि हम सामने खड़े थे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। कुछ देर बार पुलिस और दमकल कर्मी आए और उन्‍होंने स्थिति पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि कुछ ने तो खिड़की से कूदकर जान बचाई है। जिसमें वह बुरी तरह घायल भी हुए हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने घटना पर शोक जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में आज से इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …