Breaking News

Roger Binny बने BCCI के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की ली जगह, बिन्नी का शानदार करियर

  • रोजर बिन्नी BCCI के नए अध्यक्ष

  • BCCI के 36वें अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी

  • बिन्नी ने ली सौरव गांगुली की जगह

  • शानदार रहा रोजर बिन्नी का करियर

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) बनाया गया है। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं। रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह ली है। सौरव गांगुली ने 2019 बीसीसीआई का अध्यक्ष (BCCI President) पद संभाला था।

ये भी देखें –  माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास की बढ़ी मुश्किलें, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी क‍िए कुर्की के आदेश

शानदार क्रिकेट करियर

रोजर बिन्नी का शानदार क्रिकेट करियर (Cricket Career) रहा है। बिन्नी भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। रोजर बिन्नी विश्वकप 1983 (1983 World Cup) की विजेता टीम का सदस्य रहे हैं। 1983 विश्वकप की जीत में बिन्नी का अहम योगदान था। विश्वकप के टूर्नामेंट (World Cup Tournament) में बिन्नी ने बेहतरीन गेंदबाजी (Best Bowling) की थी। उन्होंने 8 मैच में 18 विकेट लिए थें।

 

पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत

रोजर बिन्नी ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ही टेस्ट करियर (Test Cricket) की शुरुआत की थी। और उन्होंने इसी टीम के खिलाफ मैच खेलने के बाद संन्यास (Retirement) लिया था। उन्होंने 1979 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। बिन्नी ने टेस्ट क्रिकेट में 47 विकेट लिए थे।

 

रोजर बिन्नी का वनडे करियर

रोजर बिन्नी ने 72 वनडे मैच खेले और उन्होंने 77 विकेट झटके। बिन्नी ने वनडे क्रिकेट (One-Day Cricket) में 49 पारियां केली, जिसमें 629 रन बनाए हैं। बिन्नी ने 136 फर्स्ट क्लास मैचों में 6579 रन बनाए हैं. उन्होंने 14 शतक (Century) और 33 अर्धशतक (Half-Century) बनाए हैं।

ये भी देखें –  Kim Jong Un की मिसाइल टेस्टिंग से परेशान जापान, लगाए उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध 

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …