संध्या बनीं मेटा इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट
मेटा कंपनी ने इस बारे में दी जानकारी
6 साल पहले मेटा से जुड़ी संध्या देवनाथन
1 जनवरी से संध्या देवनाथन संभालेंगी पद
टेक डेस्क: मेटा (Meta) कंपनी ने संंध्या देवनाथन (Sandhya Devnathan) को भारत के लिए वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। मेटा इंडिया ने इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले अजीत मोहन मेटा इंडिया वाइस प्रेसिडेंट थें। मेटा कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की पैरेंटिंग कंपनी है। मेटा के अंदर फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे प्लैटफॉर्म आते हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की यात्रा में शामिल हुईं एक्ट्रेस रिया सेन, राहुल के साथ वीडियो वायरल
मेटा ने दी जानकारी
संध्या देवनाथन मेटा इंडिया में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करेंगी। मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर Marne Levine ने एक बयान जारी कर इस बारे में बताया है। बयान में कहा गया कि हमें संध्या को बतौर मेटा इंडिया के लीडर के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। संध्या का प्रोडक्ट इनोवेशन और पार्टनरशिप बिल्डिंग में बेहतीरन ट्रैक रिकॉर्ड है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिलके बाद संध्या को यह जिम्मा मिला है।
6 साल का सफर
संध्या देवनाथन साल 2016 से मेटा कंपनी से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने मेटा कंंपनी में उस वक्त सिंगापुर और वियतनाम बिजनेस को तैयार करने में मदद की थी। संध्या देवनाथन ने साउथईस्ट एशिया में मेटा के ई-कॉमर्स कारोबार की शुरुआत में भी टीम की मदद की थी।
2023 से संभालेंगी पद
संध्या देवनाथन 1 जनवरी 2023 से मेटा में अपना पद संभालेंगी। कंपनी के द्वारा जारी बयान में बताया गया है। संध्या ने साल 1998 में आंध्रा यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। वहीं, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBA किया है।