8 महीने के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला
इलाज के दौरान मासूम की हुई मौत
नोएडा के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की घटना
नोएडा: प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कुत्तों के हमले के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी का है। जहां आवारा कुत्तों के हमले में देर रात उपचार के दौरान अस्पताल में मासूम बच्चे की मौत हो गई है। लोग कुत्तों के आक्रामक रवैये से आहत हैं। बता दें कि सोसाइटी में तीन आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह से नोंच डाला था, बच्चे के पेट पर कुत्तों के काटने की वजह से आंत भी बाहर आ गई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सेक्टर-110 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
व्यापार की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़ें: UP News: हस्तिनापुर क्षेत्र में गंगा पार कर रही नाव डूबी, 2 दर्जन लोग थे सवार, कई लोग लापता
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने आठ महीने के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे। यहां काम करने के दौरान उन्होंने बच्चे को पास में छोड़ दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे आवारा कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला। मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया और बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
मनोरंजन ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा कि सोसाइटी के लोग कुत्तों से परेशान हैं। जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसाइटी के लोग दहशत में हैं। यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं। घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत देने ने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण लावारिस कुत्तों से उन्हें निजात नहीं दिला पा रहा है। उन्होंने कि कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी, जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई।
यह भी पढ़ें: एक्टिव मोड में NIA , पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में गैंगस्टर्स पर मारा छापा
खेल की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
धर्म व ज्योतिष की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मोबाइल व तकनीकी की सबसे सटीक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
दादी नानी के नुस्खों से अपने शरीर का रक्खें ख्याल – यहाँ क्लिक करें
घरेलू नुस्खों से अपने आपको कैसे रक्खें स्वस्थ्य – जानने के लिए यहाँ क्लिक करें