कांग्रेस का कर्नाटक के सीएम पर आरोप
सीएम ने पत्रकारों को दिया रिश्वत
मिठाई के डिब्बों के साथ दिया गया नकद
सुरजेवाला ने सीएम बोम्मई से किए सवाल
कर्नाटक डेस्क: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई(CM Basavaraj Bommai) मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं । कांग्रेस लगातार उन पर आरोप लगा रही है कि कर्नाटक में दिवाली(diwali) पर कुछ पत्रकारों को मिठाई के डिब्बों के साथ ‘नकद उपहार’(cash gift) दिये गए हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस(Congress) न्यायिक जांच की मांग कर रही है।
ये भी पढ़ें: ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को लेकर सियासत तेज, एलजी के आवास पर आप ने किया प्रदर्शन
सुरजेवाला ने सीएम बोम्मई से किए सवाल
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला(Congress general secretary Randeep Surjewala) ने ट्वीट(tweet) किया और कहा कि पत्रकारों (Journalists) को सरकार ने खरीदने की कोशिश की है। सीएम से उन्होंने सवाल(Questions) किए । और पूछा है कि क्या सीएम इन सवालों के जवाब देंगे। सुरजेवाला ने तीन सवाल पूछे हैं। पहले सवाल में उन्होंने पूछा है कि क्या यह मुख्यमंत्री द्वारा रिश्वत(Bribe) नहीं है? दूसरा सवाल था कि एक लाख रुपये(1lakh) का स्रोत(source) क्या है? क्या यह सरकारी खजाने(public treasury) का पैसा है या मुख्यमंत्री ने खुद दिया है? और आखिरी सवाल में उन्होंने पूछा है कि क्या ईडी (ED)या आयकर विभाग(Income tax department) इसका संज्ञान लेगा?” ये सवाल पूछते हुए सुरजेवाला ने जांच(inspection) की मांग की।
#BommaiBribeGate stands exposed.
If CM himself is offering ₹1,00,000 cash bribes in garb of Diwali gifts, who’ll protect the law & the Constitution.
Hats off to our brave journalist friends of #Karnataka for exposing the corrupt racket.
Lodge FIR & Sack CM Bommai. pic.twitter.com/elJCzLKSpz
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 29, 2022
मामले से अनजान सीएम
वहीं एक रिपोर्ट (report)के मुताबिक सीएम बोम्मई(Cm bommai) ने कहा है कि वह इससे अनभिज्ञ(Unaware) हैं कि पत्रकारों को ‘नकदी’ दी गई