- ISRO को विस्फोटक नियम के प्रावधानों से मिली छूट
- सरकार ने लिया फैसला
- DPIIT की एक अधिसूचना के अनुसार यह छूट कुछ शर्तों के तहत दी गई है
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को अंतरिक्ष रॉकेट के लिए ठोस प्रणोदक के निर्माण, भंडारण, उपयोग और परिवहन के लिए मंजूरी लेने के नियम से छूट दी है। ठोस प्रणोदक अंतरिक्ष रॉकेट में इस्तेमाल होने वाला मुख्य ईंधन है।
ये भी पढ़ें:-Jio Service: जियो की एसएमएस और कॉलिंग सर्विस आज घंटों रही ठप, यूजर्स हुए परेशान
सरकार ने कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के तहत यह फैसला किया। इससे पहले, इसरो को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की एक शाखा पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से लाइसेंस लेना पड़ता था।
डीपीआईआईटी की एक अधिसूचना के अनुसार यह छूट कुछ शर्तों के तहत दी गई है। शर्तों के अनुसार इसरो को विस्फोटकों के निर्माण, भंडारण, परिवहन और उपयोग के लिए विस्फोटक भंडारण एवं परिवहन समिति (एसटीईसी) के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें:-Self-Driving Bus: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में किया सेल्फ-ड्राइविंग बस का ट्रायल, लोगों ने साझा किए अनुभव