टैंकर में लगी भीषण आग
चार लोगों की दर्दनाक मौत
10 से ज्यादा घायल
एसपी ने लिया मामले का संज्ञान
मिज़ोरम डेस्क: मिज़ोरम (Mizoram)से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।राज्य के आइजोल जिले(Aizawl District) के तुइरियाल(tuiriyal) में पेट्रोल (petrol)ले जा रहे एक टैंकर(tanker) में अचानक आग गई । इस दौरान लगभग 4 लोगों की मौके पर ही मौत 4(died)हो गई । इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है। और 10 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।हादसा उस समय हुआ जब किसी कारणवश टैंकर से बाहर गिर रहे पेट्रोल (petrol)को लेने की कोशिश की उसी समय उसमें आग लग गई।
ये भी पढ़ें: पत्रकारों को दिए गए मिठाई के डिब्बों के साथ ‘नकद उपहार’, कांग्रेस का कर्नाटक के सीएम पर आरोप
मौके पर लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की
वहीं आसपास सो रहे लोग आग की लपटों(the flames) को देख जान बचाकर भागे। की लोग आग की लपटों को देख मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश(try to put out the fire) की। घटना की जानकारी पुलिस (police)को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने पानी(water) डालकर टैंकर की आग बुझाने की कोशिश की।लेकिन टैंकर में पेट्रोल होने के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका।
एसपी ने लिया घटना का संज्ञान
घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप(stir) मच गया है। आइजोल के एसपी सी लालरुआ(SP C Lalrua) ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि इस घटना में एक चार पहिया टैक्सी (taxi)और दो दोपहिया वाहन (two wheeler)क्षतिग्रस्त हो गए।जैसे ही ये घटना(incident) हुई मौके पर हाहाकार(outcry) मच गया।
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया की राजधानी में हैलोवीन के दौरान भगदड़, हादसे में 120 लोगों की मौत, 100 घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
आइजोल के पुलिस अधीक्षक सी लालरुआ का कहना है कि अभी तक 4 लोगों के शव (body)बरामद किए जा चुके हैं। 10 लोग घायल हैं जिन्हे तुइरियाल के एक अस्पताल(hospital) में भर्ती(admit) कराया गया है।