केरल में फैल रहा बर्ड फ्लू
20 हजार से ज्य़ादा पक्षियों को मारा गया
सरकार ने दिए आदेश
पक्षियों के परिवहन पर रोक
केरल डेस्क:देश में लंपी बिमारी (lumpy disease)तेजी से पैर पसार रही है । हजारों पशु इस बिमारी से जूझ रहे है । इसी बीच केरल(Kerala) के आलप्पुझा (alappuzha)जिले से खबर सामने आई है कि हरिपद नगर पालिका(Haripad Municipality) में बर्ड फ्लू फैलता जा रहा है । इस खबर के सामने आने के बाद लगभग 20 हजार से अधिक पोल्ट्री पक्षियों(poultry birds) को मार दिया गया। ये आदेश सरकार(goverment) ने जारी किए । जिला अधिकारियों (district officials)ने कहा कि वायरस के प्रकोप के केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी पक्षियों को आज से मार दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक
बता दें कि सरकार ने आलप्पुझा जिला कलेक्टर वीआर कृष्णा ते(District Collector VR Krishna teja )जा की अध्यक्षता में एक आपात बैठक(emergency meeting) बुलाई गई । इस दौरान उन्होंने कहा है कि केरल के आलप्पुझा जिले के हरिपद नगर पालिका में बर्ड फ्लू के फैलने की पुष्टि होने के बाद 20,000 से अधिक पोल्ट्री पक्षियों को मार दिया गया है. बत्तखों में इन्फ्लुएंजा ए वायरस के एच5एन1 सबटाइप की उपस्थिति की सूचना मिली है । फ्लू की पुष्टि हरिपद नगर पालिका के 9वें वार्ड में वझुथनम पश्चिम और वजुथनम उत्तर (Vajuthanam West and Vajuthanam North)में दो पोल्ट्री फार्मों की बत्तखों में हुई थी।
पक्षियों के परिवहन पर रोक
इस वायरस (virus)के सामने आने के बाद प्रकोप क्षेत्र से एक किलोमीटर के भीतर पक्षियों के परिवहन(transportation)पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
20 हजार से ज्यादा पशुओं को मारा
आठ रैपिड रिस्पांस टीमों को इलाके में हत्या(the killing) की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भेजा गया है और अब तक कुल 20471 बत्तखों को मार दिया गया है. जिला पशु संरक्षण अधिकारी डीएस बिंदू(District Animal Protection Officer DS Bindu) के नेतृत्व में जैसे-जैसे पक्षियों की हत्या की प्रक्रिया आगे बढ़ी, राजस्व एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों (public representatives and officials )ने संक्रमित क्षेत्र का दौरा(seizure) किया.
ये भी पढें:छठ पूजा को लेकर दिल्ली के LG ने सीएम केजरीवाल को दिए निर्देश, 30 अक्टूबर को होगा ड्राइ-डे